विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद की विदेश मामलों की समिति को बताया है कि भारत ने 7-8 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले के क़रीब आधे घंटे में पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी थी। जयशंकर ने यह भी साफ़ किया कि भारत ने पाकिस्तान को बताया था कि ये हमले केवल आतंकी ढांचों पर थे, न कि पाकिस्तानी सेना या नागरिकों पर, ताकि कोई ग़लतफहमी न हो।
जयशंकर की ये टिप्पणियां तब और अहम हो जाती हैं जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री पर 'भारत के हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को जानकारी देने' के लिए निशाना साधा और इसे अपराध करार दिया। 15 मई को पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा था, 'ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था कि हम आतंकी ढांचों पर हमला कर रहे हैं। हम सैन्य बलों पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए सैन्य बलों के पास यह विकल्प था कि वे हस्तक्षेप न करें और इससे दूर रहें। उन्होंने इस अच्छी सलाह को न मानने का फ़ैसला किया।'