फिलहाल, भारत सरकार और व्यापारिक समुदाय इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि अगले दो दिनों में स्थिति कैसे बदलती है। ट्रंप के इस कदम से भारतीय निर्यातकों, खासकर ऑटोमोबाइल और अन्य प्रमुख क्षेत्रों पर असर पड़ने की आशंका है। आने वाले दिनों में इस मामले पर और स्पष्टता की उम्मीद की जा रही है।
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वे अच्छे मित्र हैं और उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ पर बातचीत सफल होगी।