भारत ने चीन को साफ-साफ शब्दों में समझाया है कि वह सीमा पर मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश न करे। भारत ने कहा है कि इससे न केवल सीमाई इलाक़े की शांति भंग होगी बल्कि दोनों देशों के संबंधों के लिए भी यह ठीक नहीं होगा। भारत ने बीजिंग से कहा है कि उसे पूर्वी लद्दाख में अपनी गतिविधियों को रोक देना चाहिए।
भारत ने चीन को चेताया, कहा - उसकी हरक़तों के कारण हालात नहीं सुधर सकते
- देश
- |
- 27 Jun, 2020
भारत ने चीन को साफ-साफ शब्दों में समझाया है कि वह सीमा पर मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश न करे।

चीन में भारत के राजदूत विक्रम विक्रम मिस्री।
चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि चीन को यह समझना होगा कि ताक़त का इस्तेमाल करके मौजूदा स्थिति को बदलना सही क़दम नहीं है। मिस्री ने कहा कि चीनी सैनिकों ने जो किया, उससे दोनों देशों के संबंधों को चोट पहुंची है।