कर्नल (रिटायर्ड) वैभव अनिल काले
यूएन ने उस अज्ञात मिसाइल की जांच शुरू की, जिसने 13 मई को कर्नल काले के यूएन वाहन पर हमला कर उसकी जान ले ली थी।
भारत ने निन्दा क्यों नहीं कीः कर्नल काले की राफा में मौत पर भारत सरकार ने एक बार भी इजराइल की निन्दा नहीं की। तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया है। टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने कहा- "यह चौंकाने वाली बात है कि इजराइल ने ग़ज़ा में भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कर्नल की हत्या कर दी और बेशर्म मोदी सरकार ने एक भी शब्द नहीं बोला।"
भारत ने दुख जतायाः भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिक कर्नल वैभव अनिल काले की राफा में मौत पर बुधवार को शोक जताया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के साथ-साथ तेल अवीव और रामल्लाह में इसके मिशन वैभव अनिल काले के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में सभी सहायता दे रहे हैं।