इस साल भी हज़ारों की संख्या में करोड़पति भारत छोड़कर विदेशों में बसने का अनुमान है। अंतरराष्ट्रीय निवेश प्रवास सलाहकार फर्म हेनले एंड पार्टनर्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लगभग 4,300 करोड़पतियों के भारत छोड़ने का अनुमान है। पिछले साल इसी की रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐसे 5100 करोड़पति भारतीयों ने विदेश में अपना नया ठिकाना बनाया। वैसे, यह संख्या तो सिर्फ़ करोड़पतियों की है, लेकिन देश छोड़ने वाले कुल भारतीयों की संख्या लाखों में है। 2022 में यह संख्या सवा दो लाख से ज़्यादा थी।