लगभग पाँच सौ भारतीय अभी भी अफ़ग़ानिस्तान में फँसे हुए हैं। उन्हें लाने के लिए भारतीय वायु सेना का विशेष परिवहन विमान सी-17 ग्लोब मास्टर क़ाबुल भेजा गया है।
काबुल में फँसे हुए हैं 500 भारतीय, वायु सेना ने भेजा परिवहन विमान
- देश
- |
- 16 Aug, 2021

काबुल हवाई अड्डे पर मची अफरातफरी की वजह से भारतीयों को वहाँ से नहीं निकाला जा सका है। पर सवाल यह उठता है कि इतने दिन से सरकार क्यों यह कोशिश नहीं कर रही थी।

भारत ने एअर इंडिया के विशेष उड़ान से रविवार को अपने ज़्यादातर बचे-खुचे लोगों को निकाल लिया। एक विमान वहाँ रखा गया ताकि अगले दिन यानी सोमवार को बचे हुए लोगों को निकाला जा सके।
लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर जिस तरह की अफरातफरी मची, उसके बीच एअर इंडिया के विमान के लिए वहाँ से उड़ान भरना मुमकिन नहीं हो सका।




















