जसपाल (दायें) की कहानी वाकई दर्दनाक है। ऐसे अनगिनत हैं।
36 साल के जसपाल सिंह अमेरिका में सिर्फ 11 दिन रह सके।, जनवरी 2025 में सीमा पार करने पर यूएस बॉर्डर फोर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद बाकी दिन हिरासत में बीते। मुझे नहीं पता था कि मुझे भारत वापस भेजा जा रहा है। जब उन्होंने मुझे फ्लाइट में बिठाया, तो मुझे लगा कि वे मुझे दूसरे हिरासत केंद्र में ले जा रहे हैं। बाद में, एक अधिकारी ने मुझे बताया कि हम भारत वापस जा रहे हैं।
अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 अवैध भारतीय प्रवासियों में से 30 पंजाब से, 33 हरियाणा से, 33 गुजरात से, तीन महाराष्ट्र से, तीन उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं।