loader

बलात्कार के आरोप पर जानिए, उद्योगपति सज्जन जिंदल ने क्या सफाई दी

जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल पर कथित बलात्कार का आरोप लगाया गया है और अब उनकी ओर से इस पर सफाई आई है। जिंदल की ओर से जारी एक बयान में आरोप को झूठा और निराधार बताया गया है। 

आरोप पर उद्योगपति की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि जिंदल जांच में पूरा सहयोग करेंगे। हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि जांच जारी है, इसलिए वह कुछ और कहने से बचेंगे। बयान में यह भी कहा गया है कि 'हम आपसे परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। मुंबई की एक महिला द्वारा उन पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है।

ताज़ा ख़बरें

महिला ने आरोप लगाया कि वह जिंदल से 2021 में दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिली थी। अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि वे बाद में कुछ बार मिले जब जिंदल ने कथित तौर पर उससे शादी करने का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

शिकायत में ज़िक्र किया गया है कि महिला जिंदल के कारनामों से बचती रही, लेकिन उसने 24 जनवरी, 2022 को कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। कथित अपराध जनवरी 2022 में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कंपनी के मुख्य कार्यालय के ऊपर पेंटहाउस में हुआ था।

महिला ने दावा किया कि जिंदल ने बाद में उससे माफी मांगी लेकिन कथित तौर पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और बाद में उसे उससे संपर्क करने से रोक दिया।
महिला ने इस साल फरवरी में पुलिस से संपर्क किया था और बाद में जब उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई तो उसने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 13 दिसंबर को मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
देश से और ख़बरें

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एफ़आईआर में एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने फोन नंबरों का आदान-प्रदान किया और मुंबई में मिले क्योंकि उन्होंने मेरे भाई से संपत्ति खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी जो दुबई में एक रियल एस्टेट सलाहकार है।'  रिपोर्ट के अनुसार महिला ने कहा है, 'इसके बाद उन्होंने मुझे 'बेब' और 'बेबी' कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया और जब हम पहली बार अकेले मिले तो उन्होंने अपनी मौजूदा शादी को लेकर तमाम समस्याएं बताईं, जिससे मुझे बहुत अजीब लगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें