सुन्नी जामा मस्जिद के हाफिज ताज आलम ने कहा कि दो लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए यह कदम समय की जरूरत है। हम सद्भाव से रह रहे हैं और इसे (लाउडस्पीकर) रास्ते में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि देश में यह सद्भाव बना रहे और लोग शांति से रहें। हमारे पास मस्जिद के अंदर छोटे स्पीकर हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आवाज बाहर न जाए और मस्जिद के भीतर रहे।