कोरोना वैक्सीन लगवाने पर यदि कोई दुष्प्रभाव हुआ और अस्पताल में जाने की ज़रूरत पड़ी तो क्या बीमा कंपनियाँ इलाज का ख़र्च उठाएँगी? यदि स्वास्थ्य बीमा कराने वालों के मन में यह सवाल है तो बता दें कि यह बीमा के दायरे में आएगा। जानिए यह किस तरह कवर होगा।
कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर अस्पताल का ख़र्च बीमा के दायरे में!
- देश
- |
- 3 Mar, 2021
कोरोना वैक्सीन लगवाने पर यदि कोई दुष्प्रभाव हुआ और अस्पताल में जाने की ज़रूरत पड़ी तो क्या बीमा कंपनियाँ इलाज का ख़र्च उठाएँगी? यदि स्वास्थ्य बीमा कराने वालों के मन में यह सवाल है तो बता दें कि यह बीमा के दायरे में आएगा।

बीमा क्षेत्र से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि मौजूदा चिकित्सा पॉलिसी किसी भी अन्य बीमारी की तरह ही दुष्परिणाम के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर मरीज बीमा के दायरे में आएँगे।
यह काफ़ी महत्पूर्ण इसलिए है कि कोरोना वैक्सीन देश की बहुत बड़ी आबादी को लगाई जानी है। इसलिए यदि कोई इसका इसका दुष्परिणाम होता है तो इससे प्रभावित होने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है।