चुनावी राजनीति में सोशल मीडिया कंपनियों के दख़ल की खबरों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को लोकसभा में अपनी बात रखी। सोनिया ने सरकार से अपील की कि वह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के भारतीय चुनावी राजनीति में किसी प्रकार के दख़ल को खत्म करें।
चुनावी राजनीति में ख़त्म हो फ़ेसबुक का दख़ल: सोनिया गांधी
- देश
- |
- 16 Mar, 2022
सोनिया गांधी ने कहा कि फेसबुक के द्वारा सत्तारूढ़ दल के साथ मिलीभगत करके सामाजिक सौहार्द्र को बर्बाद किया जा रहा है और यह हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें बजाय यह देखे कि सत्ता में कौन है, लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द्र को बचाने की जरूरत है।
सोनिया गांधी ने इस दौरान बीते साल द वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी उन खबरों का भी ज़िक्र किया जिनमें यह कहा गया था कि फेसबुक ने भारत में सत्तारूढ़ दल के नेताओं की ऐसी पोस्ट को हटाने से मना कर दिया था, जो घृणा फैलाने वाली थीं।