मेनका गांधी
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया था कि उन्होंने हाल ही में आंध्र प्रदेश में इस्कॉन गौशाला का दौरा किया और उन्हें वहां कोई भी सूखी गाय नहीं मिली। गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, इसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया।'' मेनका गांधी का सूखी गाय से मतलब यह है कि ऐसी गाय जो दूध देना बंद कर देती है। कुछ गौशाला वाले ऐसी गायों को कसाइयों को बेच देते हैं। होटलों में जो बीफ का मीट मिलता है, वो दरअसल गाय का ही मीट होता है। लेकिन भारत में इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता कि किस तरह की गाय कुछ गौशाला वाले चुपचाप बेच देते हैं। भारत में गाय की पूजा होती है और इसे अच्छी नजर से नहीं देखा जाता। इस्कॉन को मेनका का आरोप इसलिए भारी पड़ रहा है कि गौशाला के नाम पर उसे बहुत दान मिलता है।