उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों को जन्म दिया है कि क्या हरिवंश उपराष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हैं।
धनखड़ के इस्तीफे के बीच हरिवंश ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात क्यों की?
- देश
- |
- 22 Jul, 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बीच राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। जानिए सियासी हलचल क्यों।

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी उपसभापति हरिवंश पर आ गई है। संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राज्यसभा के उपसभापति या राष्ट्रपति द्वारा अधिकृत कोई अन्य सदस्य सदन की अध्यक्षता करता है।