जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने वाली नॉर्थ एमसीडी खुलकर अपने एक्शन का बचाव कर रही है। उसने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कहा कि 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान "कोई घर नहीं" गिराया गया था और न ही किसी समुदाय को निशाना बनाया गया था।
हालांकि तथ्य यह है कि जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को अवैध शोभायात्रा पर जब दो समुदायों में टकराव हुआ तो अगले दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एमसीडी से मांग की कि वो जहांगीरपुरी में बुलडोजर भेजे, क्योंकि समुदाय विशेष के लोग सिर्फ बुलडोजर की भाषा समझते हैं। अगले दिन बुलडोजर कथित अतिक्रमणों को गिराने जहांगीरपुरी पहुंच गए। इस अभियान के दौरान वो मस्जिद भी निशाना बनी, जिसके सामने 16 अप्रैल को बवाल हुआ था और उसके बाद दंगे शुरू हो गए थे। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मस्जिद की बाउंड्री तोड़ दी गई थी।
जहांगीरपुरीः एमसीडी ने SC में कहा- न कोई घर गिराया, न कोई टारगेट था
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान मामले की सुनवाई हुई। बीजेपी नियंत्रित एमसीडी ने अपने एक्शन का खुलकर बचाव किया।
