क्या पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत के ख़िलाफ़ आतंकवाद को बढ़ाने के लिए नये-नये तरीक़े अपना रहा है और अब महिलाओं को इसके लिए तैयार कर रहा है? दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद ने महिलाओं को कट्टर बनाने और भर्ती करने के लिए एक ऑनलाइन कोर्स 'तुफत अल-मूमिनात' शुरू करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने बुधवार को सांसदों को इसकी जानकारी दी। इसमें चेतावनी दी गई है कि यह कोर्स भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के उद्देश्य से महिलाओं को जिहाद के लिए तैयार करने का प्रयास है। यह कोर्स नवंबर की शुरुआत में शुरू होगा और JeM प्रमुख मसूद अजहर की बहनों तथा पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड उमर फारूक की पत्नी द्वारा चलाया जाएगा।