अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस पर आज शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हमला बोला। लेकिन जयशंकर ने एक बार भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरह यह नहीं कहा कि सोरोस का बयान भारत पर हमला है। जयशंकर इस समय विदेश में हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में बहुत आसानी से ईरानी जैसी बात कह सकते थे और वहां से संदेश भी तमाम देशों में जाता, लेकिन जयशंकर संयमित रहे। सोरोस की आलोचना जयशंकर ने अन्य वजहों से की। सोरोस ने कल शुक्रवार को अडानी मामले में पीएम मोदी की चुप्पी की आलोचना की थी और कहा था कि मोदी लोकतांत्रिक शख्स नहीं हैं।
जयशंकर का सोरोस पर हमला, लेकिन ईरानी से जुदा बयान
- देश
- |
- |
- 18 Feb, 2023
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने सिडनी में बयान देकर सोरोस पर हमला बोला है। लेकिन उनका बयान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भिन्न है। जानिए क्या कहा जयशंकर नेः

विदेश मंत्री जयशंकर ने 92 वर्षीय सोरोस पर निशाना साधते हुए उन्हें "बूढ़ा, अमीर, विचारों वाला" शख्स कहा।
- Smriti Irani
- adani
- Adani Group
- S Jayashankar
- Geroge Soros
- Soros