अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस पर आज शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हमला बोला। लेकिन जयशंकर ने एक बार भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तरह यह नहीं कहा कि सोरोस का बयान भारत पर हमला है। जयशंकर इस समय विदेश में हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में बहुत आसानी से ईरानी जैसी बात कह सकते थे और वहां से संदेश भी तमाम देशों में जाता, लेकिन जयशंकर संयमित रहे। सोरोस की आलोचना जयशंकर ने अन्य वजहों से की। सोरोस ने कल शुक्रवार को अडानी मामले में पीएम मोदी की चुप्पी की आलोचना की थी और कहा था कि मोदी लोकतांत्रिक शख्स नहीं हैं।
जयशंकर का सोरोस पर हमला, लेकिन ईरानी से जुदा बयान
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने सिडनी में बयान देकर सोरोस पर हमला बोला है। लेकिन उनका बयान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भिन्न है। जानिए क्या कहा जयशंकर नेः
