डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ दबाव के बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर मॉस्को पहुँचे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाक़ात की है। रूसी तेल खरीदने पर ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ़ पर हैरानी जताते हुए जयशंकर ने कहा है कि भारत को रूसी तेल खरीदने के लिए दंडित किया जा रहा है, जबकि अमेरिका ने पिछले कुछ वर्षों में भारत से वैश्विक ऊर्जा बाजार को स्थिर करने के लिए रूसी तेल खरीदने को कहा था।