भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी यूएनजीए के 80वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान को 'वैश्विक आतंकवाद का केंद्र' करार दिया और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की ज़रूरत पर जोर दिया। जयशंकर ने अपने 16 मिनट के संबोधन में आतंकवाद को एक साझा खतरा बताते हुए इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की।
पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र: संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर बोले
- देश
- |
- 28 Sep, 2025
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि आतंकवादी हमलों की जड़ें सिर्फ एक देश में हैं, इशारा पाकिस्तान की ओर।

यूएन में विदेश मंत्री जयशंकर बोले
जयशंकर ने अपने संबोधन में कहा, 'प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आतंकी हमले एक ही देश की ओर इशारा करते हैं। यह पड़ोसी देश दशकों से वैश्विक आतंकवाद का केंद्र रहा है।' उन्होंने अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने अपने लोगों की रक्षा के लिए आतंकवाद के आयोजकों और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने का अधिकार इस्तेमाल किया। उन्होंने साफ़ किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति पर अडिग है और इसका जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।