लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद 13 यात्रियों के ट्रैक पर गिरने और कर्नाटक एक्सप्रेस से कुचलने की वजह से 13 यात्रियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे महेजी और परधाने स्टेशनों के बीच पचोरा के पास हुई। जनरल डिब्बे के यात्री आग लगने की अफवाह फैलने से बगल की पटरियों पर कूद गए। उधर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया। जलगांव ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 13 हो गई है, पुलिस ने पुष्टि की है कि आठ पीड़ितों की पहचान कर ली गई है।