जामा मसजिद, दिल्ली
बैन करने वाले नोटिस, जिन पर कोई तारीख नहीं थी, तीन मुख्य प्रवेश द्वारों के बाहर लगाए गए थे। 17वीं शताब्दी के मुगलकाल की यह मसजिद एक राष्ट्रीय धरोहर भी है। यहां पर देश-विदेश के टूरिस्ट आते रहते हैं। लेकिन हाल ही में यह देखने में आया कि यहां अकेली लड़की अकेले लड़के के साथ आ रही है। कई बार उन्हें अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया। कुछ लड़कियों को यहां डांस करने या विभिन्न अदाओं के वीडियो बनाते देखा गया। इसी से परेशान होकर जामा मसजिद कमेटी ने यह कदम उठाया था। बहरहाल, ये तीनों नोटिस अब हटा लिए गए हैं।