loader
जयंत चौधरी और कई किसान नेता जंतर मंतर पर गुरुवार को महिला पहलवानों के समर्थन में धरने पर।

महिला पहलवानों का साथ देने जयंत चौधरी पहुंचे, टॉप जाट लॉबी का भी समर्थन

देश की 7 महिला पहलवानों के समर्थन में पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी आज गुरुवार दोपहर को जंतर मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर महिला पहलवानों को इंसाफ नहीं मिला तो पश्चिमी यूपी में इसके खिलाफ महापंचायत की जाएगी। महिला पहलवानों को आज ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने भी समर्थन दिया है। उनके भाई और किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर हमारी बहन-बेटियों को इंसाफ नहीं मिला तो सरकार आंदोलन का सामना करने को तैयार रहे। 

तमाम पहलवान पिछले रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठने से पहले 7 महिला पहलवानों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत की थी कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने उनका कई बार यौन उत्पीड़न किया है। आरोप लगाने वालों में एक नाबालिग पहलवान भी है। दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी सोमवार को कुछ पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी। अदालत ने उसे स्वीकार करते हुए मामले को गंभीर बताया। इस याचिका पर कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।

ताजा ख़बरें

आरोप लगाने वालों में अधिकांश महिला पहलवान हरियाणा से हैं। जिनमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया आदि प्रमुख हैं। मंगलवार को हरियाणा के जाट नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जंतर मंतर पहुंचकर महिला पहलवानों के साथ धरना दिया। हुड्डा के पहुंचने से महिला पहलवानों को जबरदस्त समर्थन मिलने लगा। हरियाणा और विशेषकर रोहतक की खाप पंचायतें अपने जत्थे के साथ जंतर-मंतर पहुंचने लगीं। 

Jayant Chaudhary rld reached in support of women wrestlers, top Jat lobby also active - Satya Hindi
गुरुवार को पहलवानों को जंतर मंतर पर संबोधित करते आरएलडी चीफ जयंत चौधरी

गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जंतर मंतर पहुंचने की घोषणा कर दी। जयंत चूंकि पूर्व पीएम और अपने समय के बड़े किसान नेता चौधरी चरण सिंह के पोते हैं तो वो पश्चिमी यूपी के भी निर्विवाद जाट नेता भी हैं। उनके समर्थन की घोषणा होते ही राकेश टिकैत और नरेश टिकैत भी सक्रिय हो गए। राकेश टिकैत ने घोषणा की कि बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी गुरुवार को जंतरमंतर पहुंचेंगे। नरेश और राकेश सगे भाई हैं। पश्चिमी यूपी में टिकैत परिवार और चौधरी चरण सिंह का परिवार तमाम मुद्दों पर साथ-साथ रहता है। महिला पहलवानों के मुद्दे पर भी दोनों पक्ष साथ आ गए। राकेश टिकैत का वीडियो कल रात से ही वायरल है, जिसमें उन्होंने किसानों को समझाते हुए महिला पहलवानों का मुद्दा उठाया है और उन्हें अपनी बहन बेटियां बताया है। 

इस मौके पर जयंत चौधरी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने तीन महीने पहले भी यह मुद्दा उठाया था लेकिन सरकार ने तब भी लीपापोती की थी और यह शर्मनाक है कि वही सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में भी लीपापोती कर रही है। उसने अपने सॉलिसीटर जनरल को कोर्ट में खड़ा कर दिया। जबकि इस मामले में महिला खिलाड़ियों की शिकायत पर केस तुरंत दर्ज होना चाहिए था। जयंत ने कहा कि हमारे समाज महिलाओं को लेकर नजरिया सही नहीं है। महिला खिलाड़ी अपने हौसले और मेहनत से जब कोई मेडल हासिल करती हैं तो महिलाओं के प्रति समाज का नजरिया बदलता है लेकिन उन्हीं खिलाड़ियों के साथ आज जो सलूक हो रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम लोग हर तरह से अपनी बहन-बेटियों के साथ हैं। 

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी जंतर मंतर पहुंचकर महिला पहलवानों को समर्थन दिया। बता दें कि मलिक भी जाट नेता हैं। सत्यपाल मलिक ने जंतर मंतर पर पहलवानों को संबोधित किया और इस दौरान पीएम मोदी और बीजेपी को निशाने पर रखा। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें