भगोड़ा ज्वैलरी कारोबारी मेहुल चोकसी को देश वापस कैसे लाया जाएगा? यह सवाल आम लोगों के मन में है और यही सवाल चोकसी को वापस लाने भारत से डोमिनिका गई टीम के सामने भी होगा। ऐसा इसलिए कि मीडिया में सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि वह टीम फ़िलहाल खाली हाथ लौट रही है। यानी मेहुल चोकसी के बिना ही वह टीम भारत वापस आ रही है जिसके डोमिनिका में जाने पर मुख्यधारा के मीडिया में ऐसे पेश किया गया मानो वह अब भारत के हाथ लग ही गया है!