जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय
धनंजय बिहार के गया के रहने वाले हैं और बत्ती लाल बैरवा के बाद वामपंथी दल के पहले दलित अध्यक्ष हैं, जो 1996-97 में चुने गए थे।
जेएनयू छात्र संघ चुनाव के विजयी पदाधिकारी
वाम समर्थित बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बीएपीएसए) की उम्मीदवार प्रियांशी आर्य ने एबीवीपी के अर्जुन आनंद को 926 वोटों से हराकर महासचिव पद जीता। आर्य को 2,887 वोट मिले जबकि आनंद को 1,961 वोट मिले।
लेफ्ट के मोहम्मद साजिद ने एबीवीपी के गोविंद दांगी को 508 वोटों से हराकर संयुक्त सचिव पद जीता, जो सभी चार विजेताओं के बीच सबसे कम जीत का अंतर है।