जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में आपत्तिजनक जातिवादी नारों के जवाब में अब वामपंथियों के विरोध में नारे लिखे गए हैं। जिनमें सबसे चर्चित नारा है - कम्युनिस्टों भारत छोड़ो। इन नारों को लिखने की जिम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल नामक संगठन ने ली है। इस तरह के नारे शनिवार को जेएनयू को लिखे नजर आए। आपत्तिजनक जातिवादी नारों के लिए आरएसएस से संबद्ध छात्र संगठन एबीवीपी ने वामपंथी गुटों पर आरोप लगाए थे, जिसका वाम गुटों ने खंडन किया था। इश घटनाक्रम के बाद जेएनयू प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और कई स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का फैसला किया।