साम्प्रदायिक दंगों की रिपोर्टिंग के मामले में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने संपादकों और पत्रकारों से अत्यधिक संयम बरतने को कहा है। गिल्ड ने पत्रकारों से उच्चस्तरीय प्रोफेशनल स्टैंडर्ड (उच्चतम पेशेवर मानक) का पालन करने का आग्रह किया है।


एडिटर्स गिल्ड की यह सलाह ऐसे समय आई है, जब कई राज्यों में साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं। दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर अल्पसंख्यकों का पक्ष मीडिया में ठीक से पेश न किए जाने और सिर्फ एक ही समुदाय की बातों को बार-बार बताने के आरोप मीडिया पर लगे हैं। इसी तरह खरगोन, करोली, हुबली आदि की घटनाओं पर मीडिया ने सरकार से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं जुटाई।