कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनके एक ट्वीट से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और एप्पल से संबंधित बयान पर तंज कसा था। कंगना ने इस ट्वीट को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर हटा लिया। तो सवाल है कि आख़िर कंगना ने ऐसा क्या ट्वीट कर दिया था कि उनको बीजेपी अध्यक्ष से ट्वीट हटाने के लिए निर्देश आए? क्या उनका यह ट्वीट आपत्तिजनक था या फिर बीजेपी ट्रंप को नाराज़ नहीं करना चाहती है?
इन सवालों के जवाब से पहले यह जान लें कि आख़िर कंगना ने पहले ट्रंप को लेकर क्या कहा था और अब उन्होंने उसको डिलीट करने को लेकर क्या सफ़ाई दी है। कंगना ने ट्रंप के बयान पर निशाना साधते हुए भारत की आर्थिक प्रगति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ की थी। ट्वीट में कंगना ने ट्रंप के बयान को भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत के प्रति ईर्ष्या का नतीजा बताया और कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। हालाँकि, यह ट्वीट कुछ ही घंटों बाद हटा लिया गया। उन्होंने सफ़ाई में एक ट्वीट कर कहा कि उनको जेपी नड्डा ने ट्वीट डिलीट करने का निर्देश दिया और उन्होंने ऐसा कर दिया।