लोकसभा चुनाव से लेकर तमाम राज्यों के विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान विरोध को भुना चुकी बीजेपी फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई को पीओके और महाराष्ट्र को पाकिस्तान कहने पर खामोश क्यों बैठी हुई है। राष्ट्रवाद को अपनी राजनीति का आधार बताने वाली बीजेपी के नेता दिन-रात पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते हैं लेकिन जब भारत के एक राज्य की तुलना इस दहशतगर्द मुल्क़ से की जा रही है तो वे चुप क्यों हैं।