मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मानहानि केस में पेश होने से स्थायी छूट देने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि सिलेब्रिटी हैं लेकिन वो एक आरोपी भी हैं। मानहानि का यह केस प्रसिद्ध शायर और गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ दायर किया है।
मुंबई में अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मुकदमे में अब तक उसके सामने एक बार भी पेश नहीं हुई हैं। इस कोर्ट ने मंगलवार को स्थायी छूट की मांग करने वाली कंगना की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट का विस्तृत आदेश आज सामने आया है।
कंगना रनौत भले ही सेलिब्रिटी हों लेकिन आरोपी भी हैंः कोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मानहानि के मुकदमे में पेशी से स्थायी रूप से छूट मांगी तो अदालत ने कहा कि वो भले ही सेलिब्रिटी हैं लेकिन वो आरोपी भी हैं, इसलिए उन्हें फिलहाल पेशी से स्थायी छूट नहीं दी जा सकती।
