'आज़ादी भीख में मिली' वाले बयान पर चौतरफ़ा विरोध झेल रहीं कंगना रनौत ने कहा है कि यदि उनके सवाल का जवाब मिल जाएगा तो वह पद्मश्री अवार्ड वापस कर देंगी और माफ़ी भी मांगेंगी। कंगना के बयान का विरोध करने वाले कई लोगों ने मांग की है कि पद्मश्री अवार्ड उनसे वापस लिया जाए।
...तो कंगना पद्मश्री अवार्ड लौटा देंगी और माफी भी मांगेंगी!
- देश
- |
- 13 Nov, 2021
कंगना रनौत ने 'आज़ादी भीख में मिली' वाले बयान के बाद अब क्यों कहा है कि वह पद्मश्री अवार्ड वापस करने को तैयार हैं? लेकिन जानिए उन्होंने क्या शर्त रखी।

पद्मश्री वापस लेने की मांग करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ, एनसीपी नेता नवाब मलिक जैसे नेता शामिल हैं। मलिक ने तो यहाँ तक कह दिया है कि स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने के लिए कंगना को गिरफ़्तार किया जाए। इससे पहले बीजेपी नेता वरुण गांधी ने भी कंगना के लिए कड़ी टिप्पणी की थी। उन्होंने कंगना रनौत के बयान वाले वीडियो को साझा करते हुए लिखा था कि इसे 'पागलपन कहा जाए या फिर देशद्रोह'?