रियलिटी शो ‘बिग बाॅस’ के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आवाज़ उठने के बाद बीजेपी विधायक ने भी इसे लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। इससे पहले करणी सेना भी ‘बिग बाॅस’ को बंद करने की मांग कर चुकी है। इस कार्यक्रम को 13 साल हो चुके हैं और इसलिए इस बार इसे ‘बिग बाॅस-13’ का नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर #UnsubscribeColoursTV, #Boycott_BigBoss, #JehadFelataBigBoss हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
‘बिग बाॅस’ के ख़िलाफ़ उठी आवाज़, बीजेपी विधायक ने लिखी चिट्ठी
- देश
- |
- 10 Oct, 2019
‘बिग बाॅस’ के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर आवाज़ उठने के बाद बीजेपी विधायक ने भी इसे लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है।
