उन्होंने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, कुछ विधायकों ने मुझसे कहा है कि उन्हें धमकी दी गई है, पार्टी तोड़ने के लिए रिश्वत की पेशकश की है। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप को बीजेपी में शामिल होने पर 20-20 करोड़ रुपये और अन्य विधायकों को साथ लाने पर 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।