कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रवासियों के पलायन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संसद में दिए बयान पर दो राज्यों के मुख्यमंत्री भिड़ गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को 'सरासर झूठ' करार दिया तो योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर 'सुनो केजरीवाल...' से संबोधित कर उनपर कई आरोप लगाए। इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने भी उसी भाषा में ट्विटर पर लिखा, 'सुनो योगी...'। केजरीवाल ने तो योगी को निर्दयी और क्रूर शासक क़रार दे दिया।
पीएम के बयान पर भिड़े दो सीएम; 'सुनो केजरीवाल' बनाम 'सुनो योगी'
- देश
- |
- 8 Feb, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के पलायन पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान को सरासर झूठ बताया तो उलझ गये योगी। जानिए कैसे तू-तू-मैं-मैं हुई।

दरअसल, दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच यह लड़ाई शुरू हुई कोरोना के समय हालात के लिए ज़िम्मेदारी एक-दूसरे पर डालने को लेकर। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को संसद में कहा था कि दिल्ली और महाराष्ट्र ने प्रवासियों को शहर से बाहर भेजकर कोरोना फैलाया।