कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रवासियों के पलायन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संसद में दिए बयान पर दो राज्यों के मुख्यमंत्री भिड़ गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को 'सरासर झूठ' करार दिया तो योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर 'सुनो केजरीवाल...' से संबोधित कर उनपर कई आरोप लगाए। इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने भी उसी भाषा में ट्विटर पर लिखा, 'सुनो योगी...'। केजरीवाल ने तो योगी को निर्दयी और क्रूर शासक क़रार दे दिया।