पूर्णनाथरायसा मंदिर, त्रिपुनिथूर (केरल) जहां भक्तों को 12 ब्राह्मणों के पैर धोने पड़ते हैं
देवस्वम मंत्री के. राधाकृष्णन ने कोचीन देवस्वम बोर्ड (सीडीबी) के अध्यक्ष वी नंदकुमार से पूर्णनाथरायसा मंदिर, त्रिपुनिथूर में पैर धोने की रस्म पर रिपोर्ट मांगी है।
मध्य प्रदेश में वर्षों पहले आदिवासी महिलाओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य लोगों के पैर धोए थे (फाइल फोटो)