क्या एनएचआरसी के नये चेयरमैन का चयन पहले से ही तय था? क्या इस मामले में पूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया? कम से कम कांग्रेस ने तो ऐसे ही आरोप लगाए हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एनएचआरसी के चयन करने वाले पैनल की बैठक में असहमति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसकी नियुक्ति प्रक्रिया मूलभूत रूप से त्रुटिपूर्ण है।