चुनावी हार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि पार्टी की राज्य ईकाइयों को राष्ट्रीय नेताओं और राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं निर्भर रहना चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पार्टी को विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा राज्य स्तर के मुद्दों पर भी ध्यान देना होगा और मूड को जीत में बदलना सीखना होगा।