आरएसएस पर जिस तरह से सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रतिबंध लगाया था, क्या उस तरह से फिर से प्रतिबंध लगना चाहिए? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो पटेल का नाम लेते हुए साफ़ तौर पर पैरवी की है कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटेल ने सरकारी कर्मचारियों की आरएसएस गतिविधियों में भागीदारी पर प्रतिबंध लगाया था। खड़गे ने आरोप लगाया कि यह प्रतिबंध 2024 में बीजेपी सरकार द्वारा हटा दिया गया था और इसे बहाल किया जाना चाहिए।
RSS पर प्रतिबंध लगना चाहिए, पीएम मोदी पटेल की विरासत का 'अपमान' कर रहे हैं: खड़गे
- देश
- |
- 31 Oct, 2025 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरदार पटेल की विरासत का अपमान कर रहे हैं। जानिए, कैसे खड़गे ने पटेल पर बीजेपी के एक एक नैरेटिव का जवाब दिया।

खड़गे का यह बयान तब आया है जब सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ही कहा है कि सरदार पटेल पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह कांग्रेस ने कर दिया। अमित शाह ने भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल को सही सम्मान नहीं दिया। बीजेपी पर आरोप लगता रहा है कि वह सरदार पटेल की विरासत को हड़पना चाहती है, जबिक पटेल ने इसकी विचारधारा को लेकर बीजेपी के मातृ संगठन आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इन सभी घटनाक्रमों को गिनाया और यह भी बताया कि नेहरू और पटेल एक दूसरे के विरोधी नहीं, बल्कि वे एक दूसरे का सम्मान करते थे।





























