आरएसएस पर जिस तरह से सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रतिबंध लगाया था, क्या उस तरह से फिर से प्रतिबंध लगना चाहिए? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तो पटेल का नाम लेते हुए साफ़ तौर पर पैरवी की है कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटेल ने सरकारी कर्मचारियों की आरएसएस गतिविधियों में भागीदारी पर प्रतिबंध लगाया था। खड़गे ने आरोप लगाया कि यह प्रतिबंध 2024 में बीजेपी सरकार द्वारा हटा दिया गया था और इसे बहाल किया जाना चाहिए।