संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि सोमवार को रामलीला मैदान में होने वाली 'किसान महापंचायत' में भाग लेने के लिए देश भर से लाखों किसान दिल्ली आ रहे हैं। इस समय संसद भी चल रही है। किसान संगठनों को उम्मीद है कि तमाम राजनीतिक दल उनके मुद्दे को संसद में उठाएंगे। लेकिन संसद को बीजेपी सांसदों ने ठप कर रखा है, ऐसे में किसानों का मुद्दा संसद में कैसे उठेगा, यह एक सवाल है।