किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से ही बीजेपी के बड़े नेताओं और यहां तक केंद्र की सरकार के मंत्रियों ने भी इसमें खालिस्तानियों की एंट्री होने, आंदोलन को वामपंथियों का समर्थन होने का आरोप लगाया। इसे लेकर किसानों ने पहले भी नाराज़गी ज़ाहिर की और अब बीजेपी के तीन नेताओं को क़ानूनी नोटिस भेज दिया है।
किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप, बीजेपी नेताओं को नोटिस
- देश
- |
- 5 Jan, 2021
किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से ही बीजेपी के बड़े नेताओं और यहां तक केंद्र की सरकार के मंत्रियों ने भी इसमें खालिस्तानियों की एंट्री होने, आंदोलन को वामपंथियों का समर्थन होने का आरोप लगाया।

पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह, गुजरात में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को मानहानि वाले बयानों को लेकर नोटिस भेजा है। नोटिस में इन नेताओं से अपने बयानों को लेकर बिना शर्त माफ़ी मांगने और बयानों को वापस लेने की मांग की गई है।