loader

किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप, बीजेपी नेताओं को नोटिस

किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से ही बीजेपी के बड़े नेताओं और यहां तक केंद्र की सरकार के मंत्रियों ने भी इसमें खालिस्तानियों की एंट्री होने, आंदोलन को वामपंथियों का समर्थन होने का आरोप लगाया। इसे लेकर किसानों ने पहले भी नाराज़गी ज़ाहिर की और अब बीजेपी के तीन नेताओं को क़ानूनी नोटिस भेज दिया है। 

पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह, गुजरात में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को मानहानि वाले बयानों को लेकर नोटिस भेजा है। नोटिस में इन नेताओं से अपने बयानों को लेकर बिना शर्त माफ़ी मांगने और बयानों को वापस लेने की मांग की गई है। 

ताज़ा ख़बरें

अमृतसर के रहने वाले किसान जसकरण सिंह बांदेशा ने गिरिराज सिंह को भेजे नोटिस में कहा है कि किसानों ने देश को अपना खून-पसीना दिया है और उन्हें इस देश की अर्थव्यवस्था और कृषि व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। 

नोटिस में कहा है कि गिरिराज सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में कहा, ‘आंदोलन में किसान के हित की बातें नहीं हो रही हैं। आज किसान आंदोलन में विदेशी ताक़तें घुस रही हैं। आंदोलन में खालिस्तान और शरजील इमाम के पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं।’ 

Kisan protest defame by BJP Leaders  - Satya Hindi

जालंधर के किसान रमनीक सिंह रंधावा की ओर से नितिन पटेल को भेजे गए नोटिस के मुताबिक़ पटेल ने कहा, ‘किसानों के नाम पर देश विरोधी तत्व, आतंकवादी, खालिस्तानी, कम्युनिस्ट और चीन समर्थित लोग आंदोलन में घुस रहे हैं।’ नोटिस के मुताबिक़, पटेल ने यह भी कहा कि हम उन्हें, पिज्जा, पकौड़ी खाते देख रहे हैं और यह सब फ्री है, राष्ट्रविरोधी तत्व उन्हें वहां बैठने के लिए लाखों रुपये दे रहे हैं। 

संगरूर के किसान सुखविंदर सिंह सिद्धू ने राम माधव को भेजे नोटिस में उन पर किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप लगाया है। 

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा है कि पार्टी की क़ानूनी टीम इन मामलों में किसानों की मदद कर रही है। 

किसान आंदोलन पर देखिए वीडियो- 

किसानों के आंदोलन में चीन और पाकिस्तान का हाथ होने के अलावा ट्विटर पर खालिस्तानी-वामपंथी भाई-भाई भी ट्रेंड कराया जा चुका है। आंदोलन को बदनाम करने वाले बयान देने वालों में वरिष्ठ मंत्री रविशंकर प्रसाद से लेकर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और अरुण सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे, हरियाणा सरकार के मंत्री जेपी दलाल इसमें चीन-पाकिस्तान का हाथ बता चुके हैं। लेकिन ऐसे लोगों को ट्विटर पर कड़ा जवाब भी मिल रहा है।

देश से और ख़बरें

नेता, गायक, आढ़ती निशाने पर

किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले पंजाबी गायकों और किसान नेताओं के ख़िलाफ़ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। आढ़तियों के ख़िलाफ़ इनकम टैक्स (आईटी) विभाग छापेमारी से लेकर नोटिस देने की कार्रवाई कर चुका है। आढ़तियों के शीर्ष संगठन फ़ेडरेशन ऑफ़ आढ़तिया एसोसिएशंस ऑफ़ पंजाब ने आरोप लगाया था कि आढ़तियों को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ हैं और किसानों के आंदोलन में उनके साथ हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें