आईसी814 विमान अपहरण पर बनी नई वेब सीरीज विवादों में है। इसमें कुछ अपरहणकर्ताओं के कोडनाम को लेकर आपत्ति जताई गई। इन कोडनाम का विवाद यहाँ तक पहुँचा कि वेब सीरीज में उन अपहरणकर्ताओं के असली नाम रखने की मांग की जाने लगी। और इस विवाद के बाद अब आईसी814 विमान अपहरण की सची घटना फिर से सुर्खियों में आ गई।