आईसी814 विमान अपहरण पर बनी नई वेब सीरीज विवादों में है। इसमें कुछ अपरहणकर्ताओं के कोडनाम को लेकर आपत्ति जताई गई। इन कोडनाम का विवाद यहाँ तक पहुँचा कि वेब सीरीज में उन अपहरणकर्ताओं के असली नाम रखने की मांग की जाने लगी। और इस विवाद के बाद अब आईसी814 विमान अपहरण की सची घटना फिर से सुर्खियों में आ गई।
आईसी814 अपहरण की कैसे रची गई साज़िश, कैसे हुआ खुलासा; पढ़ें पूरी कहानी
- देश
- |
- 5 Sep, 2024
वेब सीरीज़ 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' पर घमासान मचा है। जानिए, आख़िर इस अपहरण को कैसे अंजाम दिया गया और पुलिस ने कैसे एक फोन कॉल से पूरी आतंकी साज़िश का खुलासा किया।

उस विमान अपहरण की आतंकी घटना ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। 24 दिसंबर, 1999 को काठमांडू से नई दिल्ली जा रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी814 को नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 30 मिनट बाद ही हाईजैक कर लिया गया था। यात्रियों को बंधक बना लिया गया था। विमान को पहले अमृतसर में उतारा गया। फिर फ्यूल के लिए लाहौर में उतारा गया। बाद में उसे दुबई ले जाया गया और फिर आख़िर में कंधार। लेकिन इस अपहरण की घटना के साथ आतंकियों की बड़ी साज़िश देश के अंदर मुंबई में भी चल रही थी। उस आतंकी साज़िश को नाकाम मुंबई पुलिस ने किया था। कहा जाता है कि यह दुनिया भर में किसी भी पुलिस विभाग द्वारा की गई सबसे बेहतरीन जांच में से एक थी।