लद्दाख के ताजा अपडेटलेह में 50 लोग हिरासत में लिए गए। शहर में कर्फ्यू।
सोनम वांगचुक ने बताया- लद्दाख में हिंसा क्यों भड़की, 'सरकार का यूटर्न और बेरोज़गारी'
- देश
- |
- |
- 25 Sep, 2025
Ladakh Violence Latest: लद्दाख की आवाज़ और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने कहा कि भारत सरकार के छठी अनुसूची वादे से मुकरने और बेरोजगारी के कारण लेह में हिंसा भड़की। फिलहाल शांति है लेकिन वहां से उठ रह आवाज़ पर केंद्र सरकार ध्यान न देकर उन्हीं पर आरोप लगा रही है।

सोनम वांगचुक
- लेह में जेन ज़ी यानी युवकों का आंदोलन बुधवार 24 सितंबर को हिंसकर हो गया था।
- लेह में बीजेपी दफ्तर को फूंक दिया गया और पुलिस के वाहनों को निशाना बनाया गया। 4 लोग मारे गए।
- 15 दिनों से अनशन कर रहे एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने हिंसा से नाराज होकर अपना अनशन तोड़ दिया।
- सोनम वांगचुक ने राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के लिए चल रहा अपना आंदोलन भी स्थगित कर दिया।
- बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय और संबित पात्रा ने हिंसा और आंदोलन को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश की।
- सरकार ने हिंसा के लिए सोनम वांगचुक के बयानों को जिम्मेदार ठहराया। सूत्रों ने खबर चलाई कि सोनम को विदेशी फंडिंग होती है।
- लद्दाख के स्थानीय संगठनों ने बीजेपी नेताओं की इस कोशिश को साजिश बताया और कहा कि इसमें पूरा लद्दाख शामिल है।
- लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के कानूनी सलाहकार हाजी गुलाम मुस्तफा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से लद्दाखियों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है।
- भाकपा(माले) लिबरेशन ने कहा- लद्दाख के हालात के लिए मोदी सरकार ज़िम्मेदार।
- जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि लेह शहर की स्थिति से यह पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर के लोग राज्य का दर्जा न दिए जाने के बारे में कैसा महसूस करते हैं। जबकि लद्दाख को राज्य का दर्जा देने का वादा भी नहीं किया गया था।