लद्दाख प्रोटेस्ट: क्यों गूंजी अनुच्छेद 370 की तारीफ?
'लेह एपेक्स बाडी' के नेता चेरिंग दोरजे ने माना कि धारा 370 ही उनकी ज़मीन और आजीविका की रक्षा करती थी। लेह एपेक्स बॉडी ने बातचीत से इंकार कर दिया है। क्या 370 हटने के बाद लद्दाख को अपनी ज़मीन का ख़तरा है?