लखीमपुर हिंसा मामले की लोकल कोर्ट में सुनवाई को कम से कम पांच साल लगेंगे। यह जानकारी आज 11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने खुद दोनों पक्षों के वकीलों को दी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा आरोपी है। आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी नामंजूर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। बुधवार को जब यह मामला सामने आया तो सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी कोर्ट से आई रिपोर्ट की जानकारी दी।
लखीमपुर खीरी केसः 5 साल लगेंगे सुनवाई पूरी होने में !
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लखीमपुर खीरी मामले में आज 11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने लोकल कोर्ट की रिपोर्ट की जानकारी दी। जिसमें लोकल कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जितने गवाह और कागजात है, उसके हिसाब से इस केस की सुनवाई में 5 साल लगेंगे। आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन अब इस मामले की सुनवाई 19 जनवरी को होगी।

किसानों पर जीप चढ़ाने का आरोप है। इसमें कई किसान मारे गए थे। फाइल फोटो।