loader

लालू यादव को मिली ज़मानत

राँची हाई कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को देवघर ट्रेज़री मामले में ज़मानत दे दी है। हाईकोर्ट ने लालू यादव को 50-50 हजार के मुचलकों पर ज़मानत दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें पासपोर्ट जमा कराने का आदेश भी दिया है। देवघर ट्रेज़री का यह मामला पशुपालन घोटाले से जुड़ा हुआ है।  
सम्बंधित खबरें
सुप्रीम कोर्ट ने इसके पहले इसी साल अप्रैल में लालू यादव की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी। सीबीआई ने उस समय याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि लालू यादव ख़राब स्वास्थ्य का बहाना बना रहे हैं, पर उनका असली मक़सद राजनीति करना है। राष्ट्रीय जनता पार्टी ने लालू बग़ैर ही यह चुनाव लड़ा था, इसका चुनाव प्रचार बेहद फीका था। 
देवघर ट्रेज़री से लगभग 89 लाख 27 हजार रुपये ग़ैरक़ानूनी तरीके से निकाले गए थे। इस मामले में 23 दिसंबर 2017 को अदालत ने लालू यादव को दोषी ठहराया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी।
सजा की आधी अवधि लालू जेल में काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक फ़ैसले के अनुसार सज़ा की आधी मियाद जेल में काटने पर सज़ायाफ़्ता क़ैदी को ज़मानत दी जा सकती है। इसे ही आधार बनाकर लालू ने झारखंड उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी। बता दें कि अदालत ने लालू को दुमका केस में पांच और चाईबासा मामले में सात साल की सजा सुनाई है।

फ़िलहाल जेल में रहेंगे लालू

लेकिन लालू यादव फ़िलहाल जेल में ही रहेंगे। इसकी वजह यह है कि चारा घोटाले से जुड़ा हुआ चाईबासा ट्रेज़री का मामला अभी लंबित पड़ा हुआ है। लालू को उसमें ज़मानत नहीं मिली है। एक और मामला है, जिसमें लालू को ज़मानत नहीं मिली है। यानी, लालू के ख़िलाफ़ दो मामले अभी भी लंबित हैं। 
बता दें कि 1990 के दशक में चारा एक जगह से दूसरी जगह ले जाने और दूसरे मामलों में पशुपालन विभाग में 950 करोड़ रुपए के घपले की ख़बरें हुई थीं। उस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा पर भी मुक़दमा चला था। मिश्रा को ज़मानत मिली हुई है। लालू यादव पर इस मामले में फ़िलहाल चार मामले चल रहे हैं। 

खेल राजनीति का?

क्या इसके पीछ कोई राजनीतिक कारण है? क्या पर्दे के पीछे कोई खेल चल रहा है? पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। पर यह सवाल गंभीर ज़रूर है। कुछ समय से यह कयास लगाया जा रहा था कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव भारतीय जनता पार्टी से नज़दीकी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वह यह चाहते हैं कि किसी तरह पिता को जेल से बाहर निकालें। ऐसा कहा जा रहा था कि तेजस्वी चाहते थे कि ज़मानत याचिका का विरोध सीबीआई न करे। वह इस मामले में केंद्र सरकार के सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में थे, यह भी कहा जा रहा था। इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन, इस संभावना को पूरी तरह इनकार भी नहीं किया जा सकता है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें