भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या चल रहा है देश-दुनिया में। ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ अलर्ट और घटनाक्रमों का अपडेट जानिए।
लाहौर धमाके के बाद घटनास्थल
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की और आतंकी समूहों को किसी भी तरह के समर्थन को समाप्त करने के लिए पाकिस्तान से ठोस कदम उठाने की अपनी मांग को दोहराया। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, 'विदेश सचिव मार्को रुबियो ने आज भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। सचिव ने तत्काल तनाव कम करने की ज़रूरत पर जोर दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद के लिए अमेरिका के समर्थन को व्यक्त किया और संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया। सचिव ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए संयुक्त राज्य की प्रतिबद्धता को फिर से पुष्ट किया।'
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'गुरुवार शाम को अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहरी सराहना करता हूँ। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को बताया। किसी भी तरह के तनाव बढ़ाने के प्रयासों का दृढ़ता से मुकाबला करेंगे।'
जम्मू कश्मीर और पंजाब में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गुरुवार को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को अगले तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया। यह निर्देश सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों पर लागू होता है। यह फैसला तब आया जब पाकिस्तान से आठ मिसाइलें जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों की ओर दागी गईं और पाकिस्तान के साथ-साथ चंडीगढ़ के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू किया गया।
इधर, जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
यह रेखांकित करते हुए कि यह एक एहतियाती क़दम है, जम्मू और कश्मीर की शिक्षा मंत्री साकिना इतू ने पीटीआई को बताया, 'जम्मू और कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों के लिए बंद रहेंगे।'
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें पाकिस्तान के साथ चल रही स्थिति के बारे में जानकारी दी।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच पहली पारी में 10.1 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया। आधिकारिक प्रसारकों ने बीसीसीआई के हवाले से कहा, 'धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण तकनीकी खराबी हुई।' बीसीसीआई के एक बयान में कहा गया, 'क्षेत्र में बिजली गुल होने के कारण, एचपीसीए स्टेडियम में एक लाइट टावर खराब हो गया।'
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया की ओर 8 मिसाइलें दागीं। इन सभी को भारतीय वायु सेना ने रोक लिया और विफल कर दिया।
राजस्थान के जैसलमेर में भारी गोलाबारी की खबरें सामने आई हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी भारी बमबारी की खबरें सामने आई हैं।
पाकिस्तान से सटे पंजाब के फिरोजपुर जिले में पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया। गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई।
एलओसी के पास पुंछ इलाके से आबादी का पलायन हो रहा है। हालांकि पीएम मोदी ने इन्हें अन्यत्र शिफ्ट किए जाने के संबंध में गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव मोहन शरण से बात की है। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "कल पुंछ में भारी गोलाबारी हुई... हमारे गुरुद्वारे के रागी भाई अमरीक सिंह की गोलाबारी में मौत हो गई; वह अपने घर के भूतल पर स्थित अपनी दुकान में थे जब यह घटना हुई... एक गोला गुरुद्वारे पर भी गिरा, लेकिन यहां कोई मौजूद नहीं था... एक हिंदू बच्चा मारा गया है, चार सिख मारे गए हैं और मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने भी गोलाबारी में अपनी जान गंवाई है... लोगों ने बड़ी संख्या में पलायन करना शुरू कर दिया है।"
पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में कश्मीर के एक मदरसे के क़ारी (कुरान टीचर) मोहम्मद इक़बाल मारे गए। लेकिन कुछ भारतीय मीडिया ने उन्हें आतंकवादी बता कर प्रचारित किया। लेकिन स्थानीय मीडिया और उनके परिवार ने सत्य बताते हुए खंडन किया। कश्मीर के लोगों ने मीडिया के इस रवैए पर कड़ा ऐतराज जताया।
पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि भारत ने कराची और अन्य पाकिस्तानी शहरों पर हमला करने के लिए इजरायल निर्मित हारोप ड्रोन का इस्तेमाल किया। लाहौर में धमाके सुने गए हैं। उसने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। हालांकि भारत की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेस के वीडियो का एक टुकड़ा सोशल मीडिया पर भारतीय पत्रकारों ने साझा किया है।
रॉयटर्स और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को पाकिस्तान के लाहौर में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद सायरन बजने लगे और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह घटना पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर 'सिंदूर' नामक ऑपरेशन के तहत हमला करने के एक दिन बाद हुई है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाके सुने गए। तस्वीरों में लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे और उन्होंने धुएं के बादल देखे।
यह इलाका लाहौर के पॉश सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और लाहौर आर्मी कैंटोनमेंट से सटा हुआ है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार सियालकोट, कराची और लाहौर एयरपोर्ट पर विमानों का ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने समा टीवी को बताया कि विस्फोट 5-6 फीट लंबे ड्रोन की वजह से हुआ होगा। सूत्रों ने बताया कि ड्रोन को सिस्टम जाम करके मार गिराया गया। अभी तक किसी के हताहत होने या नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए आपसी संपर्क में हैं। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष असीम मलिक के साथ हाल की घटनाओं पर चर्चा की है। यह संपर्क आतंकी हमले और फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़े तनाव को कम करने के उद्देश्य से किया गया।
अंग्रेज़ी अख़बार के अनुसार, यह पता चला है कि कूटनीतिक चैनल खुले हैं, हालांकि वे संकट मोड में हैं। रिपोर्ट है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद में प्रमुख वार्ताकारों के संपर्क में हैं। उन्हें बुधवार को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने तलब किया था ताकि भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए हमलों के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज किया जाए।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की और तनाव को कम करने के लिए संवाद बनाए रखने का आग्रह किया।
रुबियो ने कहा, 'मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि यह जल्द समाप्त हो।' संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी 5 मई को बंद कमरे में बैठक की, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा हुई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम बरतने और सैन्य टकराव से बचने की अपील की है।
अजित डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान, रूस और फ्रांस के अपने समकक्षों से बात कर भारत के रुख को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि भारत के हमले आतंकी ठिकानों तक सीमित थे और इसमें पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्यों को निशाना नहीं बनाया गया।
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी के हवाले से रॉयटर्स ने खबर दी है कि कराची, लाहौर और सियालकोट में उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात की और सीमा के पास रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के बारे में चर्चा की। क्योंकि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहा है। पीएम मोदी चाहते हैं कि एलओसी के आसपास रहने वाले भारतीयों को सुरक्षा दी जाए।
पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। मंगलवार को 15 लोगों के भारतीय सीमा में मारे जाने की खबरें आई थीं। एक दिन पहले ही भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था। सेना के अधिकारियों ने बताया कि 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी और अखनूर सेक्टरों के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार "छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी" की। उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने भी उसी अनुपात में जवाब दिया।"
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, गुरुवार तड़के अमृतसर-बटाला मार्ग पर कथूनंगल क्षेत्र के जेठूवाल गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब खेतों में मिसाइल के टुकड़े पड़े मिले। मिसाइल के टुकड़े गांव में घरों सहित विभिन्न स्थानों पर बिखरे हुए पाए गए। हालांकि, जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार मिसाइल के टुकड़े रात करीब डेढ़ बजे गिरे।
बलदेव सिंह और माखन सिंह के खेतों में 5 फीट की बेलनाकार मिसाइल पड़ी मिली। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे यह पता नहीं लगा सके कि यह भारतीय या पाकिस्तानी मिसाइल का हिस्सा था। अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा, "न तो कोई विस्फोट हुआ और न ही जमीन पर कोई प्रभाव पड़ा।" उन्होंने कहा कि लोगों ने गांव में विस्फोट की कोई आवाज नहीं सुनी। उन्होंने कहा, "लोगों ने इसे खेतों में पड़ा हुआ पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीमें इसकी जांच कर रही हैं।" उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है और वे भी इसकी जांच करेंगे।
राजस्थान-पंजाब हाई अलर्ट पर, सीमा सील, छुट्टियां कैंसल
भारत द्वारा किए गए सटीक मिसाइल हमलों के एक दिन बाद, सीमावर्ती राज्य राजस्थान और पंजाब अलर्ट मोड में हैं। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि स्थानीय अधिकारी पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की हरकत के लिए तैयार हैं। राजस्थान, जिसकी पाकिस्तान के साथ 1,037 किलोमीटर लंबी सीमा है, हाई अलर्ट पर है। सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और सीमा सुरक्षा बल के जवानों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है। जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर हवाई अड्डों से विमानों की आवाजाही 9 मई तक स्थगित कर दी गई है, क्योंकि लड़ाकू विमान पश्चिमी क्षेत्र में आसमान में गश्त कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मिसाइल रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी गई है। सुखोई-30 एमकेआई जेट विमान गंगानगर से कच्छ के रण तक हवाई गश्त कर रहे हैं। बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और चल रही परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस और रेलवे कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
भारत सरकार ने गुरुवार को रामबन में चेनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बांध के दो गेट खोल दिए। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए गेट खोले गए हैं। यह तब हुआ जब केंद्र ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए बांध के सभी गेट बंद कर दिए थे।
खुफिया सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर का भाई अब्दुल रऊफ असगर पाकिस्तान के बहावलपुर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों में गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि असगर, जो आतंकी समूह का दूसरे नंबर का कमांडर भी है, वर्तमान में एक पाकिस्तानी सैन्य अस्पताल में इलाज करा रहा है। जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख ने कहा था कि भारतीय हमलों में उसके परिवार के 14 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और बिचौलियों को सलाह दी जाती है कि वे वेब-सीरीज़, फ़िल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया सामग्री को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, चाहे वे सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर उपलब्ध हों या अन्यथा, जिनकी उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें पाकिस्तान के साथ चल रही स्थिति के बारे में जानकारी दी।
मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ ने ट्वीट किया, 'जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों पर पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोनों का उपयोग कर निशाना बनाया। कोई नुकसान नहीं। भारतीय सशस्त्र बलों ने एसओपी के अनुसार काइनेटिक और गैर-काइनेटिक साधनों से खतरे को निष्प्रभावी कर दिया।'