मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की विवादास्पद टिप्पणी की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुरू कर दी है। एसआईटी के एक सदस्य ने शनिवार को यह जानकारी दी। आदिवासी मामलों के मंत्री शाह ने 12 मई को गांव में भाषण देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पीटीआई के मुताबिक तीन सदस्यीय एसआईटी ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू के पास रेकुंडा गांव में लोगों के बयान लेना शुरू कर दिया है। एसआईटी के एक सदस्य ने कहा, "हमने गुरुवार से अपनी जांच शुरू की।" सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया था। सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा एसआईटी के प्रमुख हैं, जबकि विशेष सशस्त्र बल के डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी की पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह इसके अन्य सदस्य हैं। इस बीच विजय शाह ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान फिर माफी मांगी और कहा कि वो भाषा की गलती थी।
Live खबरेंः एमपी के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एसआईटी ने जांच शुरू की
- देश
- |
- |
- 24 May, 2025
भारत और दुनिया भर की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ अलर्ट और घटनाक्रमों की जानकारी आपको यहां मिलती रहेगी। इसमें भारत-पाकिस्तान तनाव, राजनीति, अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरें भी शामिल हैं।
