सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने वाले जस्टिस सूर्यकांत अभी से ही सुर्खियों में आ गए हैं। उनसे जुड़ा एक गोपनीय ख़त सोशल मीडिया पर सामने आया है जो जस्टिस सूर्यकांत के ख़िलाफ़ है। इसमें जस्टिस सूर्यकांत पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह ख़त सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आदर्श कुमार गोयल ने 12 जनवरी 2018 को तत्कालीन सीजेआई को लिखा था। तब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव था। पूर्व जज आदर्श कुमार गोयल ने जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति का विरोध किया था और उनके ख़िलाफ़ लगे कथित आरोपों का ज़िक्र करते हुए तत्कालीन सीजेआई के सामने अपनी असहमति जताई थी।
जस्टिस गोयल ने ख़त में क्या लिखा था, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर जस्टिस सूर्यकांत क्यों सुर्खियों में हैं। जस्टिस सूर्यकांत वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज हैं। उनको 24 नवंबर 2025 से भारत का 53वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया जाना है। उनकी नियुक्ति की अवधि 9 फरवरी 2027 तक होगी। इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनसे जुड़ा मामला शेयर किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के एक वकील आशीष गोयल ने पूर्व जज आदर्श कुमार गोयल के ख़त को साझा किया है।