भारत ने विश्व बैंक से पाकिस्तान को दी जाने वाली संभावित 20 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता की समीक्षा करने का आग्रह करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, भारत इस मुद्दे को लेकर विश्व बैंक और आतंकवाद टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली ग्लोबल संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के समक्ष अपनी चिंताएं रखेगा। यह कदम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है, जो मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय ऋण और बेलआउट पैकेज पर निर्भर है।