भारत ने विश्व बैंक से पाकिस्तान को दी जाने वाली संभावित 20 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता की समीक्षा करने का आग्रह करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, भारत इस मुद्दे को लेकर विश्व बैंक और आतंकवाद टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली ग्लोबल संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के समक्ष अपनी चिंताएं रखेगा। यह कदम पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है, जो मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय ऋण और बेलआउट पैकेज पर निर्भर है।
पाकिस्तान को FATF सूची में डालने और विश्व बैंक से मदद के खिलाफ भारत की लामबंदी
- देश
- |
- |
- 23 May, 2025
भारत ने विश्व बैंक से पाकिस्तान को दी जाने वाली संभावित 20 बिलियन डॉलर की सहायता और FATF के सामने आपत्तियां उठाने की योजना बनाई है। पाकिस्तान के खिलाफ यह आर्थिक नाकाबंदी कितनी कामयाबी होगी, यही भारत की परीक्षा है।
