देश के विधि आयोग ने लोगों की भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए समान नागरिक संहिता या यूसीसी पर लोगों के लिए सुझाव देने का समय दो सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस पर सुझाव देने की पूर्व में समय सीमा शुक्रवार तक ही थी। 14 जून 2023 को विधि आयोग ने बड़े पैमाने पर आम लोगों और धार्मिक संगठनों से यूसीसी पर सुझाव मांगा गया था। अब सुझाव देने की तिथि को बढ़ा कर आयोग ने यूसीसी पर अधिक सुझावों को आमंत्रित किया है।