लद्दाख की लेह एपेक्स बॉडी यानी एलएबी ने सोमवार को केंद्र सरकार के साथ 6 अक्टूबर को होने वाली प्रस्तावित वार्ता से हटने का ऐलान कर दिया है। इस फैसले के पीछे क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनएसए के तहत गिरफ्तारी, प्रदर्शनकारियों पर 'राष्ट्र-विरोधी' और 'पाकिस्तान के इशारे पर काम करने' के आरोप और 24 सितंबर को पुलिस गोलीबारी में चार लोगों की मौत को कारण बताया गया। एलएबी ने कहा कि जब तक क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल नहीं होती और उनके सदस्यों के खिलाफ कार्रवाइयां वापस नहीं ली जातीं, तब तक वह न तो 6 अक्टूबर की वार्ता में और न ही 30 सितंबर को प्रस्तावित अनौपचारिक चर्चा में हिस्सा लेगी।