भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शनिवार को वाशिंगटन पोस्ट की उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि LIC ने अडानी समूह में निवेश किया है। आरोप है कि सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने अडानी समूह की कंपनियों में लगभग 3.9 अरब डॉलर का निवेश किया है। एलआईसी ने इन दावों को “झूठा” करार दिया।